पुरुलिया : पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना क्षेत्र स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री से भारी मात्रा में प्रदूषण उत्सर्जित हो रहा है। श्री सीमेंट फैक्ट्री ही नहीं, बल्कि रघुनाथपुर औद्योगिक क्षेत्र की हर फैक्ट्री में प्रशासन की नाक के नीचे प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इस प्रदूषण के कारण आम लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
पुरुलिया जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बाउरी ने गुरुवार को कहा कि इस प्रदूषण के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है, पशु-पक्षी मर रहे हैं और पर्यावरण का संतुलन भी नष्ट हो रहा है। सम्राट बाउरी ने आरोप लगाया कहा कि, “सिर्फ यही नहीं बाहर के युवकों इन कारखानों में नौकरी मिल रही रही है, जबकि हमारे स्थानीय युवक युवतियां केवल इनके धुआँ और छाई पी और खा रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता। हमें प्रदूषण रोकना होगा और स्थानीय बच्चों को रोजगार देना होगा।” उन्होंने आगे चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जाना चाहिए अन्यथा वे और अधिक तीव्र आंदोलन शुरू करेंगे तथा आमरण अनशन पर बैठेंगे।