रानीगंज। रानीगंज के वार्ड संख्या 34 स्थित रामबागान टावर कॉलोनी के काली मंदिर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के साथ सिद्धेश्वर महादेव, बजरंगबली तथा तुलसी माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत 51महिलाओं की कलश यात्रा से हुई, जो मंदिर प्रांगण से निकलकर पंडित पोखर तक गई और वहां से पवित्र जल लाकर मंदिर में कलश स्थापित किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना, यज्ञ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। संध्या काल में भक्तिमय कीर्तन और खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में कोई मंदिर नहीं था, जिससे स्थानीय महिलाओं और श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ में कठिनाई होती थी। इसे देखते हुए महिलाओं ने पहल की और पूरे क्षेत्र से सहयोग जुटाया। सभी के समर्थन से यह भव्य मंदिर तैयार हो पाया। पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण भक्तिमय बना रहा और रात को कीर्तन एवं खिचड़ी भोग के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना की और इसे सामूहिक आस्था की जीत बताया।