रानीगंज। प्रचंड गर्मी से जूझ रहे राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रानीगंज की हर हर महादेव सेवा समिति ने बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बड़ा बाजार स्थित दही गली के समीप शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य में समिति के प्रमुख सदस्य नरेश रजक, उत्तम बर्मन, रतन हालदार, राजेंद्र हालदार, दौलन दे, गोपाल दास और बापी गुप्ता सहित सभी सदस्यगण मौजूद रहे। संगठन की ओर से सैकड़ों राहगीरों और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया जिससे उन्हें भीषण गर्मी में राहत मिल सके। समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल संस्था द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा ही संगठन का मूल उद्देश्य है और आगे भी जनहित में ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। हर हर महादेव सेवा समिति के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।