आसनसोल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करकमलों के द्वारा दीघा जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह का बुधवार को आसनसोल रवीन्द्र भवन सभागार में उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद पश्चिम बर्धमान बिस्वनाथ बाउरी, पुलिस आयुक्त एडीपीसी सुनील चौधरी,पश्चिम बर्धमान जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नम्बलम,रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, संरक्षक जिला परिषद पश्चिम बर्धमान वी शिबदासन दासू, उप.मेयर अभिजीत घटक, अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।