आसनसोल। मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के सान्निध्य में प्रसारित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का चयन विश्व कप बॉक्सर चैंपियनशिप में होने से उनके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में प्रसिद्धि मिली है। मुक्केबाजों के कोच विजय हूडा ने कहा कि आदरणीय सुभाष चन्द्र अग्रवाला जी मुझे बताते है हुए अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि आप द्वारा स्पॉन्सर बॉक्सर मीनाक्षी का इंडिया बॉक्सिंग कैंप में सलेक्शन हो गया है व भारती का सलेक्शन भी इंडिया कैंप के लिए हुआ है मीनाक्षी अभी पटियाला में वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करेगी । मीनाक्षी पहली भारतीय महिला बॉक्सर होगी जो कि जून में कजाकिस्तान में होने वाले वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मीनाक्षी इस से पहले भी एशिया गेम्स में सिल्वर पदक प्राप्त कर चुकी है हमें पूर्णतः विश्वास है कि मीनाक्षी वर्ल्डकप में मेडल जीत कर आपका व मैथन एलॉयज लिमिटेड का नाम का रोशन करेगी। हमारी 3 बॉक्सर मीनाक्षी,भारती व अपराजिता इंडिया कैंप के लिया सेलेक्ट हुई है एक ही कंपनी द्वारा 3बॉक्सर कैंप मै इंडिया कैंप मै शामिल होने गर्व की बात है।आप की सहायता से ही या संभव हो पाया है अपने ही इन बच्चों के रहने व डाइट ब सप्लीमेंट की व्यवस्था कर रखी है हम आपका तह दिल से धन्यवाद करते है। इस तथ्य से सुभाष अग्रवाला की प्रसिद्धि और भी निखर कर सामने आती है।