आसनसोल। आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्नपुर इलाके में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एनफोर्समेंट ब्रांच की तरफ से नकली नमक कारोबार को लेकर बड़ी कारवाई की है। इस बारे में एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी अजन कुमार दास ने बताया कि उनके सूचना मिली थी कि एक नामी कंपनी के नमक का डुप्लीकेट नमक बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। इस आरोप को ध्यान में रखते हुए एनफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने इलाके मे रेड किया गया।उन्होंने कहा कि इससे पहले कुल्टी में रेड किया गया था। जहां नकली नमक बेचने की शिकायत मिली थी। अब हीरापुर इलाके में भी यह नेटवर्क सक्रिय है, इस आशंका के आधार पर यह रेड की गई। छापेमारी के दौरान कई दुकानों से एक निजी कंपनी के नाम पर पैक किए गए नमक के पैकेट जब्त किए गए। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों से बातचीत की, लेकिन अधिकतर दुकानदारों ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने सभी जब्त सामग्रियों की सीजर लिस्ट सौंपी और कहा कि इन नमूनों की जांच प्रयोगशाला में की जाएगी। यदि ये नमक सही पाए जाते हैं, तो दुकानदारों को वापस लौटा दिया जाएगा। वही इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के अनुसार बाजार में टाटा नमक का डुप्लीकेट धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है नमक जैसे जरुरी खाद्य पदार्थ में इस तरह की मिलावट से आम लोगों की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ है। पुलिस और खाद्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी ब्रांडेड प्रोडक्ट को खरीदते समय उसके पैकेजिंग, बैच नंबर, एमआरपी और हॉलमार्क की अच्छे से जांच करें और कोई भी संदेहास्पद होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या खाद्य विभाग को सूचना दें।