रानीगंज/ फेडरेशन ऑफ़ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वर्ष 2025- 27 के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उनके कमेटी के सदस्यों को संगठन का दायित्व सोपा गया। नेशनल एक्जीक्यूटिव चैयरमेन सुभाष अग्रवाला ने बताया कि 11 जिले के करीब 65 व्यवसायिक संगठन के सदस्य इस संस्था में शामिल हैं । व्यवसाईयों को प्रोत्साहित एवं व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए इस संगठन को शुरू किया गया था। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन राय, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज श्रॉफ, महासचिव संदीप झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष राजेश दारुका 2 वर्षों की मैनेजिंग कमेटी का दायित्व सौपा गया। अध्यक्ष सचिन राय ने बतलाया कि महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए महिला विंग की नई टीम बनाई जाएगी, युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं सभी का सहयोग लेकर संगठन को और भी मजबूत बनाया जाएगा। इस अवसर पर आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पावन गुटगुटिया, आसनसोल नॉर्थ चैंबर कॉमर्स के मनदीप सिंह लाली, आसनसोल कॉमर्स इंडस्ट्री के सतपाल सिंह कीर पिंकी , संगठन के संरक्षक एवं निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, अशोक सराफ, मनोज साहू, नवीन गुप्ता , प्रदीप बाजोरिया सहित 11 जिला के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने नई टीम के सदस्यों को बधाई दी।