कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित देश के सबसे पुराने फिंगरप्रिंट ब्यूरो की 125 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में सोमवार को डाक टिकट जारी किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में मौजूद इसके मौजूदा मुख्यालय में इस उपलक्ष्य पर कोलकाता सर्कल के पोस्ट मास्टर जनरल नीरज कुमार, राज्य पुलिस के डीजीपी मनोज मालवीय, सीआईडी के एडीजी राजशेखर सहित राज्य पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि देश के इस सबसे पुराने फिंगरप्रिंट ब्यूरो की शुरुआत कैसे हुई, कब से ब्यूरो ने काम करना शुरू किया और किस के जरिए इसकी शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि इस ब्यूरो का मुख्यालय बदलकर एनेक्स बिल्डिंग में रखा जाएगा। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करने के लिए नई बिल्डिंग में नए दफ्तर बेहद कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आज भी तमाम अपराधों में अपराधियों की धरपकड़ में फिंगरप्रिंट ब्यूरो की भूमिका सबसे बड़ी है। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने नए विशेषज्ञों की नियुक्ति की है और ब्यूरो ऑफिस को बेहतर तरीके से सजाया संवारा है।
नीरज कुमार ने कहा कि कोलकाता में मौजूद यह फिंगरप्रिंट ब्यूरो बंगाल के अतीत का गौरव है और आज भी गौरव ही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पोस्ट विभाग इसकी 125 वर्ष पूर्ति के मौके पर डाक टिकट जारी कर गौरवान्वित है। फिंगरप्रिंट ब्यूरो के साथ विरासत जुड़ी हुई है।
कार्यक्रम में पूर्व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया गया है।