रानीगंज चैलेंज कप 2022 का आयोजन रानीगंज थाना की ओर से
रानीगंज(अमन राय ) : रानीगंज थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो एवं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाका चेकिंग, साथ ही क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी कर रही है. इसके अलावा पुलिस रक्तदान, वृक्षारोपण, आदि कार्यक्रम भी कर रही है. इसके साथ साथ पुलिस क्षेत्र में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी कर रही है. रानीगंज थाना पुलिस का यह प्रयास है कि क्षेत्र में शांति के साथ-साथ लोगों में मानवता का विकास हो. इसी क्रम में पुलिस ने क्षेत्र के युवा किसी गलत रास्ते या नशा के आदि ना बन जाए इसलिए उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहन करने हेतु एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट “रानीगंज चैलेंज कप 2022 “का आयोजन किया गया है | यह टूर्नामेंट पंद्रह दिनों तक चलेगा फिर फाइनल मैच खेले जाएंगे | इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है| इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर एन सुधीर कुमार,डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता, डीसीपी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप एसएस, एसीपी तथागता पांडे, रानीगंज थाना प्रभारी के अलावा और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | पुलिस कमिश्नर एन सुधीर कुमार ने बताया कि खेल युवाओं के लिए बहुत जरूरी है | युवा को पूरी तरह डेवलप होने में जैसे पढ़ाई लिखाई जरूरी है वैसे खेल भी बहुत जरूरी है | युवाओं में अगर खेल के प्रति शौक ना हो तो वह गलत रास्ते में जाने की संभावना रहती है | इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से विभिन्न तरह के स्पोर्ट्स कंपटीशन का आयोजन किया जाता है |