आसनसोल। मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक संगठन ( केकेएससी )के महामंत्री सह जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने ईसीएल मुख्यालय में सीएमडी सतीश झा से मुलाकात करके पूरे ईसीएल में श्रमिको को संडे होली डे का वेतन भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया और कहा की श्रमिको में संडे और होली डे का पैसा भुगतान नहीं होने से गुस्सा देखा जा रहा है,सीएमडी सतीश झा ने विधायक की बातों को ध्यान सुनने के बाद कहा की मार्च महीना का संडे होली डे, ओटी का पैसा का भुगतान अप्रैल महीना का मई में होने वाले वेतन में कर दिया जायेगा, सीएमडी ने विधायक से कहा की अगर होली डे कटौती करना होगा तो मजदूर नेताओ के साथ वार्ता करने के बाद किया जायेगा, विधायक हरेराम सिंह ने ईसीएल सीएमडी द्वारा उनकी मांग पर सहमति जताने पर आभार जताया.