पांडवेश्वर। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने धार्मिक सौहार्द की मिशाल कायम करते हुए मानवता की अनमोल नमूना पेश किया है. दरअसल आज मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी त्यौहार ईद है, जिसे लेकर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने स्वयं बाजार बच्चो को लेकर बाजार गए और बच्चो के मन मुताबिक खरीदारी करवाई. विधायक ने पांडवेश्वर बाजार में बच्चो की पसंद के अनुसार विभिन्न दुकानों में जो बच्चो की मर्जी हुई खरीद दिए. इस दौरान बच्चो के
अभिभावक भी उनके साथ थे और स्वाभाविक रूप से, बच्चों के माता-पिता भी खुश दिखे.अभिभावकों में से एक रुस्तम ईरानी ने कहा, “पांडवेश्वर के विधायक हमारे अभिभावक हैं। जब ईद आती है तो वह न केवल बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी साड़ी और लुंगी बांटते हैं, ईद के दिन साड़ी से लेकर लच्छा तक पहुंचाते हैं। विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पांडवेश्वर सांस्कृतिक संगम का स्थल है, यह पांडवेश्वर की संस्कृति है। हम पांडवेश्वर में दुर्गा पूजा, ईद, छठ, काली पूजा, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस इत्यादि हर्ष और खुशी के साथ मनाते हैं। इसलिए बच्चों को अपनी पसंद के कपड़े खरीदने के लिए उन्हें बाजार में लेकार आये है, यही उनकी खुशी है। हम सदैव सबके साथ हैं।