कोलकाता । 111 वर्ष की गौरवमय यात्रा पूर्ण कर श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए समाजसेवी अनिल कुमार एवम् सुनील कुमार झुनझुनवाला (स्काईकनीट यार्न प्रा. लिमिटेड) के सहयोग से डायलीसिस मशीन को मानव सेवा को समर्पित किया । हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, हेमचन्द अग्रवाल, दीपक बंका, अनिल चौधरी, मनोज पराशर, राधेश्याम सोनी, दयानन्द सोनी ने अतिथियों एवम परिवार के सदस्यों का स्वागत किया । सुरेन्द्र अग्रवाल ने स्मार्ट आई सी यू, सी टी स्कैन, डिजिटल एक्स रे, अत्याधुनिक डेंटल तथा सभी विभागों की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारी लाल सोती के मार्गदर्शन में सभी विभागों में चिकित्सा सेवा का विस्तार किया जा रहा है । अतिथियों तथा अनिरुद्ध झुनझुनवाला,आदित्य झुनझुनवाला, दिनेश चौधरी ने विशुद्धानंद हॉस्पिटल द्वारा प्रदत्त की जा रही चिकित्सा सेवा की सराहना की एवम् हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।