कोलकाता ; श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा कोलकाता के पोस्ता थाना के निकट शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन पोस्ता थाना के ऑफिसर इंचार्ज जयंक विकास मिद्दा एवं दाता दीपक कुमार केडिया के द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता की देख रेख में एवं समिति के प्रधानसचिव बिमल दीवान, उप-सचिव पवन बंसल एवं सुभाष सवालदवाला की उपस्थिति में किया गया। समिति के मार्ग दर्शक राजकुमार बोथरा के आभारी है जिनके सलाह पर यह प्याऊ स्थापित की गयी। मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण केडिया एजेंसी प्रा० ली० एवं सतीश कुमार केडीया, दीपक कुमार केडिया अपने पूर्वज स्व० दुर्गा प्रसाद केडीया के स्मृति में अपने आर्थिक सहयोग से किया। इस प्याऊ से राहगीरों को शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के प्रयास से अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता महानगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ चल रहा है एवं साथ ही नए प्याऊ का निर्माण करने की योजना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्त्ता महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, जय प्रकाश गुप्ता, महेश पचलांगिया, अन्नू शर्मा, महेश काबरा, संजय अग्रवाल, ललित कुमार बजाज, बजरंग लाल सांवलदावाला, दिनेश खेमका आदि की उपस्थिती एवं सहयोग रहा।