
रानीगंज। रानीगंज में एक अनोखी और रानीगंज वासीयों पर कृपा बनाने पहुंचे जैन धर्म गुरु आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज रानीगंज के काजोड़ा से होते हुए मंगलपुर रोनाई होते हुए इतवारी मोड़ तक उनकी पदयात्रा थी इस मौके पर उनके साथ उनके कई भक्त थे साथ ही पुलिस की कई गाड़ियां भी थी पदयात्रा के दौरान हर्ष खेतान और रोहित खेतान ने अपने कार्यालय में उन्हें प्रवेश कराया पहले चौकी लगाकर हर्ष खेतान और रोहित खेतान ने चरण धोकर अपने कार्यालय में प्रवेश कराया साथ ही हर्ष खेतान और रोहित खेतान ने महाराज जी की आरती उतारी महाराज जी ने इन दोनों भाइयों को अपना आशीर्वाद दिया और फिर यात्रा में आगे बढ़ गए इस यात्रा में महाराज जी के साथ राजीव जैन साहिल जैन अनिल जैन सुनील जैन श्रीपतिरा जैन के अलावा उनके कई श्रद्धालु भी उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि जैन संत 108 प्रमुख सागर जी महाराज का रानीगंज में आगमन हुआ है यह रानीगंज के लोगों के लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है उन्होंने कहा कि श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज न सिर्फ जैन समुदाय के बल्कि समूचे भारत वर्ष के संत समाज के एक प्रमुख संत के रूप में जाने जाते हैं उनका रानीगंज में आगमन रानीगंज के लोगों के लिए किसी चमत्कार या ईश्वर के आशीर्वाद से कम नहीं है उन्होंने कहा कि महाराज की धूपचुरिया से पदयात्रा करते हुए रानीगंज क्षेत्र पधारे हैं और यहां से वह पारसनाथ के लिए आगे बढ़ जाएंगे उन्होंने कहा कि रमता जोगी और बहता पानी किसी एक जगह नहीं रुकते लेकिन वह जहां से होकर गुजरते हैं उस स्थान को महिमा मंडित अवश्य कर देते हैं उन्होंने कहा कि आज उन्होंने महाराज जी से सबके लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
