
जामुड़िया। बिहार विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी ने बंगाल मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तेज कर दी है.बिहार चुनावों में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती है. बिहार ने बंगाल में बीजेपी की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है,जिसको लेकर बीजेपी ने बंगाल में चुनावी रणनीति तेज करते हुए मैदान मे कमर कस ली है.बंगाल में अभी तक जहां विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी नहीं हुई है लेकिन अभी से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच सियासी खींचतान हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है.इसके साथ पश्चिम बर्धमान जिले के सियासी पारे को और थोड़ा बढ़ाते हुए आज बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी जामुड़िया पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्त्ताओं मे जोश भरते हुए जामुड़िया के नंदी रोड स्थित सतवार्षिक भवन के मैदान में भाजपा कर्मी सम्मेलन को संबोधित किया।

इस दौरान मुख्य वक्ता रूप मे उपस्थित राज्य के नेता प्रतिपक्ष तथा नंदीग्राम से भाजपा विधायक सुबेंदु अधिकारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलीपुरद्वार से परिवर्तन सभा की शुरूआत कर राज्य में परिवर्तन का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि राज्य में परिवर्तन इसलिए अनिवार्य है क्योंकि पिछले 15 वर्षों में ममता सरकार द्वारा राज्य को अर्थनीति,उद्योग,शिक्षा,स्वास्थ सभी क्षेत्र में पीछे ढकेल दिया गया है।उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन कमीशन द्वारा प्रकाशित नए वोटर तालिका को सभी भाजपा के बीएलओ द्वारा जाकर जांच किया जाना चाहिए जिससे किसी अपनों का नाम काटने पर पुनः छह नंबर फॉर्म भरकर नाम शामिल कराया जा सके।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के साथ साथ जामुड़िया में परिवर्तन लाना होगा जिसके लिए सभी भाजपा कर्मी को तठस्थ रहना होगा।उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तथा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस आसनसोल से जीत हासिल हुआ था जिसमें जामुड़िया से भाजपा को बढ़त मिली थी।उन्होंने कहा कि जामुड़िया किसी दूसरे दल का आसन नहीं है बल्कि भाजपा का आसन है।उन्होंने कहा कि जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह तथा उनके पुत्र ने लोगों को बोलने तक का अधिकार छीन लिया है तथा लोगों को सही ढंग से राजनीति नहीं करने देते है।उन्होंने विधायक हरेराम सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक हरेराम सिंह द्वारा कुछ दिनों पहले बड़ी बड़ी बात कही थी कि पश्चिम बर्दवान से भाजपा का सुपड़ा साफ कर देंगे,जिला के सभी 9 सीट से भाजपा को साफ कर देंगे।उन्होंने जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि मैने आपके मालकिन ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराया है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा आपको जामुड़िया में 25 हजार वोट से हराएगी।उन्होंने कहा कि जामुड़िया में भी कमल खिलेगा,भगवा लहराएगा तथा हर गांव में जय श्रीराम का नारा गूंजेगा।उन्होंने कहा कि जामुड़िया में पच्चीस फैक्ट्री है जिसमें लूट किया जा रहा है तथा स्थानीय के जगह बाहरी लोगों को काम मिल रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद फैक्ट्री के अनसकिल्ड कार्य में जामुड़िया के बेरोजगार नौजवान जो कार्य की अपेक्षा में है उन्हें सत प्रतिशत काम मिलेगा।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता सरकार के आने के बार रतन टाटा सहित यहां कई उद्योग को भगाया है तथा स्कूल बंद हुए है।उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला चोरी,बालू चोरी,पत्थर चोरी,मोरम चोरी,एक सौ दिन का काम चोरी,केवल चोरी छोड़ और कुछ नहीं है।आगे कहा कि बालू माफियाओं को रात में नींद नहीं आ रही है क्योंकि ईडी इलाके में घुस गई है।उन्होंने कहा कि बालू माफिया,कोयला का सिंडिकेट चलने वाले सोच रहे थे कि एक पॉकेट में पुलिस है तथा दूसरे पिकेट में विधायक नरेन और हरेराम है।उन्होंने सभा मंच से खुलेआम बालू कारोबारियों तथा तृणमूल कांग्रेस नेताओं की सावधान होने की नसीहत दिया।उन्होंने नाम लेते हुए जुदृष्टिर घोष,असित मंडल,दिनेश चक्रवर्ती,सिद्धार्थ राना,गिरीश मुखर्जी,माखन पाल,बिकास गिराई,कल्याण मंडल,शेख शानदार को सावधान होने को कहते हुए कहा कि इन सभी का नाम साथ में लेकर जा रहा हु तथा इनका क्या व्यवस्था करना है वह भाजपा अच्छी तरह जानती है।उन्होंने कहा कि इनको भी अनुव्रत मंडल की तरह तिहाड़ जेल जाना होगा।उन्होंने कहा कि बीजेपी तथा मोदीजी का स्लोगन है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा।उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल के विधायक रहे हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अंगूठा दिखाते हुए लाखों लोगों के साथ मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का नेव रख दिया।उन्होंने कहा कि बाबर एक बलात्कारी था जिसने जबरदस्ती हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया तथा मंदिरों को तोड़ा।उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म से परहेज नहीं है लेकिन शाहजहां, बाबर,औरंगजेब,अकबर, हुमायूं से परहेज है। इसके साथ उन्होंने कहां वही कुछ दिनों पहले कोलकाता के बारासात के एक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम से एक मृत व्यक्ति के आंख की चोरी कर लिया गया था।उन्होंने राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोलकाता के स्टेडियम में मशहूर फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम में जो घटना घटित हुई उससे युवा वर्ग काफी मर्माहत हुए है तथा इस घटना के लिया मंत्री अरूप विश्वास तथा सुजीत बसु को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य,दुर्गापुर पश्चिम विधायक लखन घूरोई,कुल्टी विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार,भाजपा राज्य कमिटी सचिव प्रियंका टीबडेवाल,पांडवेश्वर के पूर्व विधायक व आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी,कृष्णा प्रसाद,अपूर्व हाजरा,केशव पोद्दार,अरिजीत राय,संजय सिंह,संतोष सिंह,निरंजन सिंह, बिजन मुख़र्जी,राना बनर्जी,आशा शर्मा,अर्पिता सिन्हा,उपासना उपाध्याय आदि समेत कई जिला और मंडल स्तरीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।
