कोलकाता । मनीषिका की ओर से वर्ल्ड थिंकिंग डे के अवसर पर कई विद्यालयों में प्रतियोगिताओं में विजेता पुष्करलाल केडिया स्काउट एण्ड गाइड्स ग्रुप के छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । प्रमुख अतिथि वायु सेना पदक से अलंकृत विंग कमांडर डी जे क्लेर, समाजसेवी मनमोहन केडिया, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स के कोलकाता डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर अरूप चक्रवर्ती, संगीता केडिया, राहुल जालान, कुमकुम सिंह एवम् अतिथियों का स्वागत पवन केडिया, मोहन केडिया, गणेश सिंह, विनय पाण्डे, उत्सव वर्मा, सोनी गुप्ता, सौरभ झा, ऋषिका पण्डित, दाऊलाल बागड़ी एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । विंग कमांडर डी जे क्लेर ने देशभक्ति की प्रेरणा देते हुए सन 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारतीय सैन्य अधिकारियों के शौर्य, पराक्रम की यादें ताजा की । डी जे क्लेर ने स्काउट बच्चों को जीवन में अनुशासन से माता – पिता के मार्गदर्शन में संस्कारित जीवन जीने तथा देशभक्ति की प्रेरणा दी । मनमोहन केडिया ने श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा पुष्कर लाल जी ने कार्यकर्ताओं, स्काउट का सदैव मार्गदर्शन किया । अरूप चक्रवर्ती ने वर्ल्ड थिंकिंग डे पर अपने विचार व्यक्त किये । स्काउट बच्चों ने पिरामिड एवम् सांस्कृतिक प्रस्तुति से भाव विभोर किया । मनीषिका के सचिव अमित केडिया ने बताया संस्था हिन्दू धर्म का वैज्ञानिक आधार एवम् सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों से बच्चों, युवा वर्ग को संस्कारित करने के उद्देश्य से सक्रिय है । उन्होंने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।