कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रद्धेय पुष्पा देवी अग्रवाल की स्मृति में आयोजित सेवा शिविर में पायनियर पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के आर्थिक सहयोग से 105 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया । प्रमुख अतिथि मृदुश्री कायां, पार्षद विजय ओझा, सरोज चौधरी, दिनेश अग्रवाल एवम् अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक, रामगोपाल अग्रवाल, दिलीप चौधरी, अविनाश गुप्ता, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा एवम कार्यकर्ताओं ने किया । अतिथियों ने संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में संस्था की प्रगति के लिये शुभकामना दी । मृदुश्री कायां, दिलीप चौधरी ने संघ नेत्रालय में डॉक्टरों की टीम, मेडिकल स्टाफ, चिकित्सा सुविधा की सराहना की । संघ नेत्रालय में सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अपनी ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर में आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया । पार्षद विजय ओझा ने कहा सेवा कार्यों में सहयोगी दानदाता तत्पर रहते हैं, कार्यकर्ताओं को समर्पित कर्तव्य निष्ठा से सक्रिय रहना होगा । कुंजबिहारी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए सेवाकार्य, परोपकार की प्रेरणा दी । विकास चन्द चांडक ने बताया नेत्र परीक्षण शिविर में नागरिकों को चश्मे प्रदान किये जाते हैं, चयन किए गए रोगियों के नेत्र में मोतियाबिंद का संघ नेत्रालय में ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाता है । वेद प्रकाश गुप्ता, जवाहरलाल आशावत, राजकुमार कोठारी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।