नीतुरिया : रविवार को रघुनाथपुर प्रखंड 2 के चेलियामा गांव में गणपति बप्पा यानि गणेश पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस पूजा को लेकर पूरा मादक गांव और क्षेत्र के लोग खुशी और उत्सव में डूबे हुए हैं।
आज ढाक की धुन पर की जाने वाली पूजा ने एक अलग आयाम ले लिया है। आयोजकों ने बताया कि यह पूजा 1973 में शुरू हुई थी। उस समय यह पूजा छोटे स्तर पर की जाती थी। मंदिर की स्थापना 1980 में हुई थी और तब से इसकी पूजा ने बड़ा रूप ले लिया है।
हर साल सरस्वती पूजा से एक दिन पहले पूरा गांव गणपति बप्पा की पूजा में व्यस्त हो जाता है। आयोजकों ने यह भी कहा कि हम पूजा के दिनों में भगवान गणेश की पूजा बड़े हर्ष और पूर्ण आदर के साथ करते हैं। सभी के सहयोग से इस वर्ष की पूजा हर वर्ष से भिन्न, बहुत अच्छी तरह से चल रही है।
