


कोलकाता : बसंत पंचमी भारतीय ज्ञान परम्परा का एक महत्वपूर्ण पर्व, जिसमें मां शारदा की कृपा विद्वानों, विद्यार्थियों पर विशेष रूप से होती है। जो पतझड़ के बाद नई सृष्टि की प्रतीक ऋतु है! बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा आराधना की जाती है इसी क्रम में 51,52 बड़तल्ला स्ट्रीट में सरस्वती पूजा का आयोजन सरावगी परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है! इस वर्ष भी प्रकृति के नवांकुरो को देखकर स्वाभाविक रूप से नई चेतना और नई उमंग का भाव लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा को विराजमान किया गया। बच्चों के लिए पंडाल आकर्षण का केंद्र बना ।पूजा के बाद बच्चों के बीच प्रसाद स्वरूप भोग का वितरण किया गया !

इस अवसर पर निशांत सरावगी,नितेश सरावगी,निकुंज सरावगी,शिवांश सरावगी,रुद्रादित्य सरावगी समेत परिवार के लोग उपस्थित रहे।
