जामुड़िया। ईसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया अंतर्गत नॉर्थ सीआरसोल ओसीपी निजी पैच में रविवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाले हाईवा ट्रक से कुचलकर टिंकू बाउरी(26) नामक युवक की मृत्यु हो गई।वही घटना के बाद स्थानीय मीठापुर गांव के ग्रामीणों द्वारा मृत युवक के परिजन को मुआवजा तथा घर के एक व्यक्ति को पैच ओसीपी में नियोजन की मांग करते हुए नॉर्थ सीआरसोल ओसीपी का ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर दिया गया।ईसीएल प्रबंधन द्वारा मृत युवक के परिजनों को एक लाख रुपया मुआवजा तथा घर के एक सदस्य को नौकरी देने की बात पर सहमति बनने के बाद मृत टिंकू बाउरी का शव पैच ओसीपी के हटाया गया जिसके बाद पुनः ओसीपी में कार्य प्रारंभ हुआ।इस विषय में जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह किसी कार्यवश टिंकू बाउरी नॉर्थ सीआरसोल ओसीपी आए थे जिस दौरान वाहन से कुचलकर उनकी मौत हो गई।वही घटना के बाद ईसीएल प्रबंधन से मुआवजा तथा नियोजन की मांग करते हुए शव को रखकर ग्रामीणों द्वार प्रदर्शन किया गया।ईसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक टिंकू बाउरी के परिजनों को एक लाख रुपया मुआवजा तथा घर के एक सदस्य को पैच ओसीपी में काम देने का आश्वाशन दिया गया है।
