नीतुरिया : पुरुलिया जिला के नितुरिया थाना क्षेत्र के पाथरडीह के करीब स्थित पारबेलिया सरस्वती इंग्लिश लर्निंग स्कूल का 35 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को पाथरडीह मैदान में संपन्न हुआ। खेल के अंत मे प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेताओं को नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव,योगेश पति त्रिपाठी, शांता चटर्जी, एसडीपीओ आईपीएस अविनाश जाधावर, स्कूल के प्राचार्य रमेश भारती व अन्य ने पुरस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने स्पोर्ट्स का झंडा उत्तोलन तथा बैलून उड़ाकर किया। छात्र छात्राओं द्वारा फ्लैग मार्च के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। खेल के अंत में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों को 13 ग्रुपों एबीसीडी बॉयज एंड गर्ल तथा जी एच आई एफ ग्रुप में बांटा गया था। प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 214 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लंबी दौड़, रेस, बैलून रेस,राष्ट्रीय झण्डा रेस, बैक रेस, ब्लास्ट बैलून सहित अन्य रेस शामिल था। साथ ही पेरेंट्स में पुरुषों के लिए बॉल पकड़ना था जबकि महिलाओं के लिए स्पून रेस रखा गया था। प्रतियोगिता काफी रोचक रही। प्रतियोगिता के बाद 145 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
अपने भाषण में नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने शिक्षा के साथ खेलकूद को बहुत जरूरी बताया। उन्होंने स्कूल के अनुशासन की प्रशंसा की। कहा इससे मैं बेहद आनंदित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बच्चे आगे चलकर कार्य क्षेत्र में सही रोल निभा कर अपने माता पिता के साथ देश का नाम रोशन करते हैं। उन्�