कुल्टी/बराकर : कुल्टी न्यू टैलेंट का दो दिवसीय 17वा टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन कुल्टी दो पोस्ट ग्राउंड स्थित मैरेज हाल में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में कुल 137 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
कुल्टी न्यू टैलेंट के निदेशक सतीश मोदी ने बताया कि टैलेंट प्रतियोगिता के दौरान अंग्रेजी शब्द ज्ञान में 20, स्पोकेन इंग्लिश में 50, एवं लेखन प्रतियोगिता में 67 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 5 छात्रों ने एक मिनट में अंग्रेजी के 35 हिंदी शब्द बताए । कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे एवं न्यू टैलेंट के निदेशक सतीश मोदी द्वारा प्रतियोगिता में सफल 80 छात्र छात्राओं को मेडल एवं पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान कुल्टी के आजादनगर, शिमलग्राम, पतियाना, लालबाजार , केंदुआ बाजार के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने ही लिया ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन में मोंटी कुमार, मो सलीम, आयुष कुमार , सोनू कुमार, मो रेहान एवं सन्नी कुमार का विशेष योगदान रहा ।