.जामुड़िया। माकपा के पूर्व आसनसोल सांसद की स्मृति संरक्षित करने के लिए जामुड़िया के बागसिमुलिया में बैठक कर एक समिति का गठन किया गया।इस विषय में जानकारी देते हुए माकपा नेता मनोज दत्ता ने कहा कि दिवंगत जननेता विकास चौधरी जामुड़िया के संस्थापक थे।उन्होंने शोषित और पीड़ित वंचित लोगों को वैसे ही जीना सिखाया जैसे उन्हें जीना चाहिए। उन्होंने कोयला खनिकों के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई तथा उनके नेतृत्व में इस क्षेत्र में कोयला खनिकों के आंदोलन को एक नया आयाम मिला। उनका जीवन बहुत सरल था तथा लंबे समय तक सांसद और विधायक रहने के बाद भी उन पर कोई किसी प्रकार का लांछन नहीं लगा सका।वही ऐसे जननायक कामरेड विकास चौधरी के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन को आम लोगों के बीच फैलाने के लिए परिहारपुर क्षेत्र के बागसिमुलिया में दिवंगत जननायक कामरेड बिकास चौधरी की स्मृति को संरक्षित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया।बैठक के दौरान माकपा के पूर्व आसनसोल सांसद बंगसागोपाल चौधरी को समिति का मुख्य सलाहकार बनाया गया।वही सलाहकार परिषद के अन्य सदस्य में माकपा की पूर्व जामुड़िया विधायक जहांआरा खान,सीटू नेता कलीमुद्दीन अंसारी,माकपा नेता हेमंत सरकार,माकपा नेता मनोज दत्ता,माकपा नेता तापस कवि,बैसी मड़ी शामिल हैं।वही समिति का सचिव माकपा नेता अब्दुल कय्यूम तथा कोषाध्यक्ष सुमित कवि सहित विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 44 सदस्यों को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि परिहारपुर के बागसिमुलिया में जननेता विकास चौधरी के नाम पर अधूरे स्मारक भवन का काम जल्द शुरू कर पूरा किया जायेगा।इस दौरान विकास चौधरी स्मारक संरक्षण समिति द्वारा क्षेत्र के सभी प्रशंसकों से इस स्मारक के निर्माण में सहयोग देने की अपील की गई है।