कोलकाता: राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से दबंग भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर बमबारी की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। गत आठ सितंबर को भाजपा सांसद के घर पर बम फेंके गए थे। इस मामले में हत्या का प्रयास, संगठित अपराध व विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आठ सितंबर की सुबह अर्जुन के घर के दरवाजे पर बम दो बम फेंके गए थे जबकि तीसरा बम उस जगह पर फेंके गए थे जहां उनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवानों की तैनाती रहती है।
घटना के वक्त बैरकपुर के सांसद घर पर नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि भवानीपुर में मतदान की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्हें डराने-धमकाने के लिए हमला किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया कि बम विस्फोट में तृणमूल का हाथ था। वहीं सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने दावा किया कि बदमाशों के दो गुटों के बीच विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा सांसद के घर बम विस्फोट को लेकर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि पश्चिम बंगाल में हिंसा खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं। अब एनआईए जांच करेगी कि किसने बम फेंका, क्यों बम फेंका और किसकी साजिश के तहत हमले किए गए हैं।