कोलकाता:भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले दो और विधायकों विश्वजीत दास एवं तन्मय घोष की सदस्यता रद करने की मांग को लेकर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसके पहले उन्होंने मुकुल रॉय की भी सदस्यता रद्द करने हेतु पत्र लिखा था जिस पर सुनवाई चल रही है। शुभेंदु ने अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से दल विरोधी कानून के तहत दोनों विधायकों की सदस्यता तत्काल खारिज करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष 30 अगस्त को जबकि उत्तर 24 परगना के बागदा से विधायक विश्वजीत दास 31 अगस्त को तृणमूल में शामिल हो गए थे। दोनों विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। इस साल राज्य में मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने तृणमूल में घर वापसी कर ली थी। विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा के अब तक चार विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।
सबसे पहले वरिष्ठ नेता मुकुल राय जून में ही तृणमूल में शामिल हो गए थे।