दुर्गापुर (संवाददाता): बेनाचटी गुरुद्वारा जगत सुधार प्रबंधक कमेटी के नए कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों को गुरुद्वारा के मुख्य सलाहकार गुरुदयाल सिंह ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया एवं गुरु घर की सेवा करने का दायित्व सौंपा। नवनियुक्त अध्यक्ष सरदार तजिंदर सिंह बल , कार्यकारी अध्यक्ष पलविंदर सिंह , महासचिव सरदार दलविंदर सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर गुरुसिमरन प्रितपाल सिंह , कोषाध्यक्ष चरण गुरु प्रितपाल सिंह एवं अन्य कई पदाधिकारियों को कमेटी में शामिल किया गया है। अध्यक्ष सरदार तजिंदर सिंह बल ने कहा कि गुरु घर की सेवा करने का अवसर सिख संगत ने मुझे दिया है संगत का मैं आभार प्रकट करता हूं एवं गुरु घर की सेवा में अपना तन, मन, धन लगाकर सेवा करता रहूंगा इसके अलावा कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्य सलाहकार सरदार गुरदयाल सिंह ने कहा कि नई कमेटी के पदाधिकारियों को गुरु घर में सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया गुरु घर की सेवा में एवं सामाजिक कार्यों में कमेटी के सदस्यों की भूमिका सक्रिय रहेगी यह मुझे पूरा विश्वास है।