बराकर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी क्षेत्र के बराकर के वार्ड नंबर 68 के मनवडिया स्थित सुकांत पाली में एक घर से बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी पर बराकर पुलिस की छापेमारी हुई । सोमवार को हुई इस छापामारी में बराकर पुलिस ने दो युवको को हिरासत में लिया । बराकर सुकांत पाली के झंटू शव ओर संकतोड़या प्रियदर्शनी मिश्रा को अवैध लॉटरी ओर कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी कुल्टी बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांतो दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कुल्टी थाना एवं बराकर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया । मालूम हो कि झारखंड की अवैध लॉटरी का धंधा करने वाले बराकर सकतोड़िया नियामतपुर झारखंड के कई लोगों को कुल्टी थाना पुलिस ने लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया गया । वही देखा गया कि एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन के नेतृत्व में इस धंधे को अंजाम देने वाले सकतोड़िया के युवक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बराकर के मन्बड़िया के सुकांतो पल्ली के झांटू के घर पर छापामारी अभियान चलाया गया । जहा बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी प्रिंटिंग के समान समेत गिरफ्तारी भी हुई ।