कोलकाता । नॉर्थ कलकत्ता लायन्स सफारी ट्रस्ट की ओर से आयोजित सेवा कार्य में पेय जल सुविधा के लिये स्वर्गीय सुन्दरमल टांटिया एवम् स्वर्गीय पुष्पा देवी टांटिया की स्मृति में लायन पवन टांटिया ने नव निर्मित वाटर हट मानव सेवा के लिये प्रदान की । उद्घाटनकर्ता के एम डी ए के सी ई ओ राजेश सिन्हा (आई ए एस) एवम् अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक मेहता, सचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, लायन्स नॉर्थ कलकत्ता के अध्यक्ष ओमप्रकाश बांगड़, सचिव रमेश जाजोदिया एवम् लायन बंधुओं ने किया । लायन सुभाष मुरारका ने बताया समाजसेवी पवन टांटिया, सुशील गोयनका, राजेश सिन्हा (आई ए एस) ने सेवा कार्यों में हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । लायन भगवती प्रसाद सराफ, अशोक मिंडा, मोहनलाल अग्रवाल, मंजू बांगड़, निशा टांटिया, प्रवीण छारिया, योगेंद्र बिहानी, राजेन्द्र गुटगुटिया, उमा मालपानी, पंकज लीला एवं सभी लायन बंधुओं ने टांटिया परिवार के सेवा कार्य की सराहना की ।