रानीगंज। शनिवार को रानीगंज के शिशु बागान इलाके में पहला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद यूनुस अरविंद सिंघानिया पुरुषोत्तम सराफ प्रदीप बजोरिया आदि उपस्थित थे । इस मौके पर दुकान के मालिक मनीष सराफ ने कहा कि रानीगंज में यह इस तरह की पहली दुकान है जो खुली है उन्होंने कहा कि आज जब सभी दवाओं की कीमतें आसमान छू रही हैं ऐसे में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से रोजमर्रा की दवाएं काफी कम कीमतों में उपलब्ध होंगी उन्होंने उदाहरण के लिए कहा कि अगर किसी दवा की कीमत खुले बाजार में 100 रुपए हैं तो यहां से खरीदने पर उसकी कीमत 20 रुपए से 50 रुपए तक हो सकती है उन्होंने बताया कि इन केंद्रों से दवाई खरीदने से आम जनता का महीने में दबाव पर खर्च 60 से 90% तक बचेगा उन्होंने कहा कि क्योंकि यह दवाएं भारत में ही निर्मित हो रही हैं इसलिए इन दवाओं की कीमतें इतनी कम है उन्होंने कहा कि डॉ जब प्रिस्क्रिप्शन में दवाई लिखते हैं तो वह ब्रांडेड दवाओं के बजाय दवाओं का जो केमिकल कंपोजिशन होता है उसे लिखते हैं इस वजह से इन दवाओं की कीमत इतनी कम होती हैं