आसनसोल। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई है। कई भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके घरों के बिना कारण मार दिया गया है। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हीरापुर थाने में विरोध प्रदर्शन किया है। एक ज्ञापन सौंपा गया चितपुर में भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चोरशिया की हत्या के बाद पुलिस के हवाले से जो रिपोर्ट आई उसका विरोध प्रदर्शन किया गया पुलिस के ख़िलाप नारेबाजी की गई आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया कि त्रिणमूल लगातार पश्चमी बंगाल में आतंक का राज्य कायम कर रही है बीजेपी नेता कार्यक्रताओ को चुन चुन कर हमला ओर हत्या कर दी जा रही है इसीका प्रतिवाद रविवार को हीरापुर थाना के सामने कर रहे है।