रानीगंज। रानीगंज शिल्पी संघ की तरफ़ से रानीगंज के षष्ठी गोरिया स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हाल ही में इस संस्था की तरफ से बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगित का आयोजन किया गया था। आज उस प्रतियोगिता की ड्राइंग और हस्तकला की समग्रियो की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक दुलाल कर्मकार ड एस माजी प्रदीप नंदी । इनके अलावा रानीगंज शिल्पी संघ के सचिव काजल पाल अध्यक्ष दिलीप दे भी उपस्थित थे