कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा, मैनेजिंग ट्रस्टी, सुरेन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी, एवम पदाधिकारियों ने सभी सहयोगी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दीपावली की शुभकामना दी है । संघ के प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया सन 1951 में स्थापना से अब तक 83 हजार से अधिक रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवम 3 लाख से अधिक नागरिकों का नेत्र परीक्षण किया गया है । वर्तमान में विभिन्न विद्यालयों में छात्र – छात्राओं का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जा रहा है । पुलिस अधिकारियों के सहयोग से पुलिस थानों में नेत्र एवम् स्वास्थ्य परीक्षण की योजना है । संघ द्वारा जलवाहिनी, एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा एवम संघश्री में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है । नरेन्द्र अग्रवाल, गोवर्धन मूंधड़ा, शंकरलाल सोमानी, मनमोहन केडिया, बिमल बालासिया, आलोक दमानी, महेश आचार्य, विजय बागड़ी एवम कार्यकर्ता सेवाकार्यों में सक्रिय हैं ।