
पाडवेश्वर। ईसीएल इंटर एरिया टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ शुक्रवार संध्या समय हो गया, ईसीएल के वित निदेशक सह कार्मिक निदेशक एमडी अंजार आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, झांझरा पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आर सी महापात्रा ने निदेशक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, वित्त निदेशक ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत चल रहे कार्यक्रम को लेकर निदेशक ने सुझाव और दिशा निर्देश दिया, इसके बाद टेबुल टेनिस टूर्नामेंट के समापन समारोह में ईसीएल मुख्यालय के अधिकारीगण, कॉर्पोरेट कल्याण बोर्ड के सदस्यगण, क्षेत्रीय जे.सी.सी. एवं कल्याण सदस्यगण, झांझरा क्षेत्र के कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण के उपस्तिथि में वित निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि झांझरा क्षेत्र ने ईसीएल इंटर एरिया टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का सफल पूर्वक आयोजन किया उन्होंने खेलकूद को बढ़ावा देने और श्रमिको की प्रतिभा को खोज कर उसे निखारने की जरूरत पर बल दिया, टेबुल टेनिस टूर्नामेंट में काजोरा, सोनपुर बाजारी क्षेत्र और मुख्यालय के श्रमिको की एकल और डबल में शानदार खेल दिखाने पर सम्मानित किया, झांझरा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों ने वित निदेशक समेत अन्य अतिथियों के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया, टेबुल टेनिस टूर्नामेंट के सफलता पूर्वक आयोजन में अपनी भूमिका निभाने वाले रेफरी एसोसिएशन रानीगंज की टीम को भी सम्मानित किया गया।
