बराकर (संवाददाता): धर्म और न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले, पराक्रम के कारक और सत्य के धारक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के शुभ उपलक्ष पर बराकर चौक बाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर भगवान परशुराम जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर विधान के साथ पूजा पाठ के पश्चात आरती की गई एवं समाज के सभी लोगों के द्वारा भगवान परशुराम के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पण किया गया
पंडित ऋषि शर्मा ने बताया कि परशुराम जी को भगवान विष्णु के अवतार है परशुराम जी ऐसे ऋषि थे जो शास्त्रों के साथ शस्त्र विद्या के भी महारथी थे उन्होने तमाम युद्ध में अपना विजय पटाखा लहराया उनका प्रमुख अस्त्र फरसा माना जाता है
इस दौरान ब्राहमण समाज के विजय शर्मा,संचिन शर्मा,दिनेश पाण्डे, अमित शर्मा,मिलन शर्मा, संदीप शर्मा,सुनम शर्मा, मनोज शर्मा,अरूण शर्मा, शिव शर्मा,नरेश शर्मा,रोशन शर्मा, विस्व हिन्दू परिषद् कुल्टी प्रखण्ड के अध्यक्ष श्री राम सिंह,बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।