बराकर (संवाददाता): बराकर लीडर्स क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वार्स भी ईद मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। इस ईद मिलान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बराकर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी कुल्टी ट्रेफिक गार्ड उसी इम्तियाज उल हक बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल , विशिस्ट समाज सेवी डॉ रामबालक शर्मा वार्ड 68 के पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह कल्लू वार्ड 67 की पार्षद टुम्पा चौधरी प्रतिनिधि राजा चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे। बराकर लीडर्स क्लब के अध्यक्ष खलील खान के नएतृत्व में आये सभी मुख्य अथितियों को पुष्प ओर मिठाई देकर एक दूसरे को गले लगाकर आस्था और भाई चारे की मिसाल भी पेस की। इस दौरान क्लब के सदशया कलीम खान सलीम रिजवान मोहम्मद फिरोज अंसारी मन्नू खान इमरान खान विक्की अंसारी राजा अंसारी टिंकू अंसारी क्लब के सदस्य मौजूद थे।