बराकर (संवाददाता)मारवाड़ी महिला समिति बराकर शाखा द्वारा मंगलवार को बराकर स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में गर्मी के मौसम मे आम लोगो को राहत पहुंचाने के लिए जल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
जल सेवा केंद्र का उद्घाटन बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल एवम बराकर स्टेशन श्री हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रम्हदेव पांडे ने फीता काटकर किया ।
बराकर मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जनसेवा के लिए जल सेवा का शुभारम्भ किया गया । यहां पूरे गर्मी में नियमित जल सेवा के साथ चना और बताशा की व्यवस्था की गई है साथ ही कभी कभी शरबत भी पिलाया जाएगा
इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति बराकर शाखा की अध्यक्ष किरण अग्रवाल सचिव हेमलिखा चौधरी,संगीता अग्रवाल,उषा अग्रवाल, मीना मस्करा,सुनीता अग्रवाल,कुसुम जैन,आशा गोयल,इंदु अग्रवाल, अनिता सुहासरिया,बबीता जीवराजका सहित समिति की अन्य सदस्य,कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।