चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद में पिछले एक पखवाड़े से चली आ रही स्वच्छता पखवाड़ा का समापन गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान कर किया गया।बुधवार की सुबह नगर परिषद कार्यालय से चिरकुंडा के शहीद चौक तक जुलूस की शक्ल में नगर परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारी,कर्मी,पूर्व पार्षद व चिरकुंडा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामजी राय ने श्रमदान किया व गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।मौके पर उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा की पिछले एक पखवाड़े के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे मुख्य रूप से पूरे नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ रखने का प्रण लिया गया साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही।उन्होने कहा कि स्वच्छता जीवन का आधार है और आज समाज में गंदगी जो फैल रहा है वो सामाजिक कुरीतियों के साथ साथ प्रशासनिक चुनौती भी साबित होते जा रहा है।उन्होने लोगो से अपील किया की अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें और नाले में गंदगी को फेकने का काम ना करे ,कूड़ेदान में ही डाले ताकि हमारा पूरा इलाका स्वच्छ रह सके।
मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,सहायक अभियंता अंकित परासर,थाना के अवर निरीक्षक अर्जुन सिंह,कनिय अभियंता उत्तम कुमार,निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी,इरफान अहमद खान,सुपरवाइजर अनिल साव,अमर दास,चिनमय बनर्जी,ओंकार नाथ श्रीवास्तव,बैजू साव,अनुप कुमार आदि थे।