रानीगंज। गुरुवार रात को रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी इलाके में एक कार ने एक कुत्ते के बच्चे को कुचल दिया जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि कार के चालक और उसमे सवार व्यक्ति ने स्थानीय लोगों के साथ बदतमीजी की इस घटना की सूचना पाकर जब वॉइसलेस नामक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके साथ भी बदतमीजी की गई इसके उपरांत घटना की जानकारी रानीगंज थाने को दी गई थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार चालक और उसमे सवार व्यक्ति को कार के साथ थाने ले गए शुक्रवार मृत कुत्ते के बच्चे के शव को रानीसायर ले जाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। घटना से स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है सभी का यह कहना है कि इस तरह से बेजुबान जानवरों को मार डालना कहीं से भी उचित नहीं है और लोगों को और ज्यादा सावधानी पूर्वक गाड़ी चलानी चाहिए उनका यह कहना है कि यह हादसा किसी इंसान के साथ भी हो सकता था समाचार लिखे जाने तक गाड़ी थाने में ही थी।