
जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत केंदा ग्राम स्तिथ कम्युनिटी हॉल में रविवार को जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस के केंदा अंचल कमिटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की उद्घाटन प्रथम रक्त्तदाता को बैच पहना का शिविर का उद्घाटन युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पार्थ देवासी द्वारा किया गया।रक्तदान शिविर के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा की रक्तदान जीवनदान के समान होता है जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को स्वैच्छा से रक्तदान करना चाहिए जिससे दूसरो को भी रक्तदान के प्रति प्रेरणा मिलेगी।उन्होंने कहा की तृणमूल कांग्रेस की ओर से आए दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा इसका आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय पहल है।वही भविष में भी ऐसे आयोजन होती रहे इसके लिए हर तरह का सहयोग मिलेगा।इस दौरान रक्त संग्रह करने के लिए आसनसोल जिला अस्पताल से चिकित्सकों की टीम मौजूद थी।शिविर के दौरान कुल 60 युवाओं ने रकदान किया।वही शिविर के दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,उपाधक्ष्य दिनेश चक्रवर्ती,महिला नेत्री लतीफा काजी,तानिया चटर्जी,युवा तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्षय पंचानन रूईदास,केंदा अंचल अधक्ष्य जयंतो बनर्जी,तृणमूल कांग्रेस नेता असित मंडल,उदीप सिंह,लालटू काजी,आदित्य लाहा,संदीप सिन्हा,जगन्नाथ सेठ,बीजू बनर्जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
