
दुर्गापुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुर्गापुर की दुर्गा पूजा समितियों को सरकारी अनुदान के रूप में 85 हजार रुपये का दान दिया गया। यह कार्यक्रम रविवार को दोपहर करीब एक बजे सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्राम विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, जिला मजिस्ट्रेट एस. पूर्णबलम, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कबी दत्ता सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान, सभी दुर्गा पूजा समितियों को अनुदान राशि के चेक प्रदान किए गए, ताकि वे अपनी पूजा की तैयारियों को सुचारू रूप से पूरा कर सकें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए इस अनुदान से दुर्गापुर की दुर्गा पूजा समितियों को बड़ा आर्थिक सहारा मिला है, जिससे वे इस वर्ष के आयोजन को भव्य तरीके से संपन्न कर सकेंगी।
