आसनसोल। आसनसोल स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में आईटीआई के 2022-23 और 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उन्हें देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। समारोह में पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस. पोननबलम,आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कबी दत्ता, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मानंद ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 80% विद्यार्थी विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं या कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर साल इस संस्थान के छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करते हैं।कार्यक्रम के अंत में आईटीआई के कोऑर्डिनेटर ब्रह्मचारी कौशिक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समारोह में करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
