रानीगंज। रानीगंज के सोष्टी गोरिया बाद्याकर पारा में एक पुरानी दीवार के ढहने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और इसी दौरान आज दोपहर एक पुरानी दीवार अचानक ढह गई। गनीमत यह रही कि उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, जिससे लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज बोरो के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय निवासी राजीव दा ने राहत की सांस लेते हुए कहा भगवान ने हम सबको बचा लिया। बारिश के कारण रास्ते से लोगों का आना-जाना बंद था,जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
रानीगंज बोरो के इंजीनियर कौशिक सेंनगुप्ता ने बताया कि यह दीवार बेहद पुरानी और जर्जर थी। विद्यालय की यह चारदीवारी दशकों से खड़ी थी,लेकिन इसकी मरम्मत या देखभाल कभी नहीं की गई। स्थानीय निवासी मनोज नाग ने विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रबंधन ने कभी इस दीवार की ओर ध्यान नहीं दिया और आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वही रानीगंज बोरो के अध्यक्ष मुजम्मिल साहज़ादा अंसारी ने इस घटना को प्राकृतिक आपदा करार देते हुए कहा कि लगातार बारिश और चक्रवात की वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है।