रानीगंज। रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के तत्वाधान हस्पताल में 350 विधवाओं एवं दिब्यांगो को बिना मूल्य राशन वितरण किया गया। इस अवसर रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार आरपी खेतान,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर चैताली बासु,मशहूर आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. अरुपानंद पाल,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष अंजु सतनालिका,रानीगंज सामाजिक संस्था रंगोली के सदस्य डिंपल केशरी,पुजा केशरी,तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।
इस दौरान आरपी खेतान ने कहा कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल की तरफ से बीते 10 वर्षों से मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की तरफ से साडे 350 विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को गोद लिया हुआ है हर महीने उनको निशुल्क राशन घरेलू उपयोग की सामग्री प्रदान की जाती है इस महीने भी उनको निशुल्क राशन प्रदान किया गया। इतना ही नहीं उनका अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाता है इन सब के लिए हर साल लाखों रुपए खर्च होते हैं