जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर जामुड़िया थाना एवं जामुड़िया ट्रफिक गार्ड की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया था।वही शिरिषडागा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय फुटबॉल खेल का फायनल मैच शनिवार को पारूडागा एवं शिरीषडागा के बीच खेला गया जिसमें पारूडागा ने खेल के दौरान तीन गोल दिया।वही शिरीषडागा खेल के दौरान एक गोल ही दे सकी जिसमें इस खेल में पारुडागा ने दो गोल से विजय हासिल कर बिजयी कप पर अपना कब्जा किया।इस मौके पर डिसी ट्रफिक पिभीजी सतीस,एडीसी ट्रफिक प्रदीप कुमार मंडल,टीआई राना अंबिका दता,सीआई सुशांतो चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,एमआईसी सुब्रतो अधिकारी,बोरो चेयरमैन शेख़ शानदार आदि उपलब्धि थे।इस फुटबॉल खेल के बारे में जानकारी देते हुए डिसी ट्रफिक पिभीजी सतीस ने बताया कि आज इस फुटबॉल खेल जो आयोजन किया गया है यह जामुड़िया थाना एवं जामुड़िया ट्रफिक गार्ड की कड़ी मेहनत के साथ किया गया है जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।खेल में हार जीत तो होता ही रहता है लेकिन फाइनल मैच में जीस प्रकार से दोनों टीमों ने अपने खेल को प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है।वही आने वाले समय में इस तरह का खेल पुलिस की ओर से कराया जाता रहेगा।