रानीगंज: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के खिलाफ पुर देश के साथ पश्चिम बंगाल मे विरोध प्रदर्शन जारी है, इसी क्रम में रानीगंज शहर नागरिक की ओर से महिलाओं और पुरुषों ने एक बार फिर रातभर जागकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इसके विरोध मे रानीगंज के शिशु बागान मोड़ से नेताजी मोड़ तक रैली निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में रानीगंज के नागरिकों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि महिला डॉक्टर के बलात्कारी और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और पुरुषों का कहना था कि 26 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिली है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है, जिससे निराशा जरूर है, परंतु उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी। प्रदर्शनकारियों ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि केवल एक घटना के लिए सजा दिलवाना उनका उद्देश्य नहीं है, बल्कि समाज में ऐसा माहौल बनाना है, जहां कोई भी महिला खुद को असुरक्षित महसूस न करे। उन्होंने आत्मरक्षा के कौशल को जरूरी बताते हुए इसे बचपन से ही सिखाने की मांग की, ताकि महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकें। साथ ही, उन्होंने समाज से महिलाओं का सम्मान करने की अपील की।