जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में राजभाषा (हिंदी) माह उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के साथ क्षेत्र के सभी इकाई कार्यालयों में भी हिंदी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र की पड़सिया कोलियरी में गुरुवार को हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वहाँ कार्यरत कर्मियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस बारे में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने कहा कि हिंदी माह के दौरान विविध आयोजनों के माध्यम से सभी तक हिंदी भाषा की महत्ता पहुंचना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए सचेष्ट हैं। वहीं, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी ने कहा क्षेत्रीय मुख्यालय के साथ सभी इकाई कार्यालयों में इस तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पड़सिया कोलियरी में यह आयोजन प्रबंधक (कार्मिक) श्री सोराम संजय सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।