चिरकुंडा।चिरकुंडा थाना परिसर में थाना के पूर्व थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह का बुधवार की संध्या विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,एसडीपीओ रजत मणिक बाखला,नए थाना प्रभारी रामजी राय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय हांसदा,डब्लू बाउरी,जयप्रकाश सिंह सहित सामाजिक एवं राजनीतिक दलो से जुड़े नेता व कार्यकर्ता मौजुद थे।विदाई समारोह में सभी ने सुनिल सिंह के कार्यों को काफी सराहा और लोगों ने बताया कि इस उम्र में भी वह एक ऊर्जावान युवा के तरह अपने क्षेत्र में भ्रमण करते थे तथा अपने समय में लोकसभा जैसे चुनाव महापर्व को भी शांतिपूर्वक ढ़ंग से संपन्न कराने का भी काम किए।इनके कार्यकाल में क्षेत्र में क्राइम पर नियंत्रण रहा और गंभीर क्राइम क्षेत्र में नहीं हुए।मौके पर सुनील सिंह ने अपने स्मार्ट पुलिसिंग के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह सरकार तथा विभाग के समर्पित अधिकारी के रूप में हमेशा कार्य करते हैं जहां भी सरकार के द्वारा भेजा गया है वह अपने स्तर से सराहनीय कार्य करने का ही कार्य करते आए हैं उन्होंने बताया कि विभागके सेवा कार्य मे वह अपना पैर व हाथ का अंगूठा तक भी समर्पित कर दिए थे विभाग की सेवा के दौरान वह काफी संघर्षों को झेला और अब अपने सेवानिवृत्ति की और बढ़ रहे हैं जिससे उनका स्थानांतरण जिला मुख्यालय में किया गया है। मौके पर मौजूद आगंतुकों को भोजन भी कराया गया और काफी लोगों ने नम आंखों से अपने चहेते अधिकारी को अपने शहर से सरकार के सेवा के लिए गंतव्य तक रवाना किया। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सुनील सिंह के बारे में बताया कि वह एक ऐसे अधिकारी हैं जो सभी वर्ग समाज व धर्म को एक साथ लेकर चलने वाले एक समझदार व ऊर्जावान अधिकारी के रूप में चिरकुंडा में अपनी सेवा दिए।