रानीगंज/ सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत रसामृत सत्र का आयोजन श्री श्री सीताराम जी भवन में हुआ। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक वृंदावन से पधारे पूजनीय वेदव्यास जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित हुए शोभा यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने वेदव्यास जी महाराज का स्वागत किया एवं उन्हें सीताराम जी भवन ले जाया गया मुख्य आयोजक बाजोरिया परिवार की तरफ से प्रदीप बाजोरिया ,पवन बाजोरिया , संजय बाजोरिया एवं मनोज बाजोरिया सहित रानीगंज राजस्थानी समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। भागवत कार्यक्रम में दुरदराज क्षेत्र से भक्तगण उपस्थित हो रहे हैं। 11 सितंबर को कार्यक्रम का समापन होगा श्री सुदामा चरित्र, शुक्रदेव जी की विदाई , व्यास पूजन एवं हवन की पूर्णाहुति होगी भंडारा का आयोजन होगा।