कोलकाता । गणेश चतुर्थी के अवसर पर बांसतल्ला का महाराजा के शुभारम्भ पर श्रद्धालु भक्तों ने पण्डित मोहित व्यास के निर्देशन में आस्था – भक्ति भाव से पूजा – अर्चना की । कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से परम्परागत महोत्सव की सफलता के लिये बसन्त (झबरू) दुजारी, नरेन्द्र अग्रवाल, दीपक बंका, श्रीबल्लभ दुजारी, दीपू विद्यासरिया, राजू गोयनका, ऋषभ मूंधड़ा, रामकुमार मूंधड़ा, राजू बाजपेई एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।