कोलकाता । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने अवनी ऑक्सफोर्ड, जेसोर रोड में श्रीमद्भागवत कथा में श्रोताओं को भाव विभोर करते हुए कहा भागवत कथा भक्त और भगवान की कथा है। भक्ति मार्ग और उससे मिलने वाले पुण्य फल मनुष्य को धर्म, आस्था और आध्यात्म से जोड़ते हैं । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने धर्मो रक्षति रक्षितः के संदर्भ में कहा जो व्यक्ति धर्म तथा धर्म का अनुसरण करने वाले भक्त की रक्षा करता है, धर्म भी उसकी रक्षा करता है । कथा शुभारम्भ के अवसर पर मंगलकलश शोभायात्रा में समाजसेवी अशोक खेमका, अनिता खेमका, अनिल जालान, रीता जालान, अंजू, मंजू, सुनीता एवम अवनी ऑक्सफोर्ड के भक्त परिवार शामिल हुए । श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया ।